www.pressaction.in
संवाददाता: टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर शो इमली किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इतना ही नहीं ये शो हमेशा टीआरपी की लिस्ट पर भी अपना कब्जा बनाए रखता है। शो की लीड एक्टर्स को लोग काफी पसंद करते है। इमली का नाम इस वक्त हर किसी जुबान पर चढ़ा हुआ है। मगर इसकी वजह शो की कहानी नहीं बल्कि शो में को एक्टर्स के बीच पनप रहा प्यार है। जी हां हम बात कर रहे है इमली फेम शो के अहम किरदार इमली यानि सुंबुल तौकीर खान और आर्यन यानि फहमान खान की। इस समय हर कोई बस यही जानना चाहता है कि क्या सचमुच में इमली और आर्यन के बीच रील से रियल लाइफ वाला प्यार हो गया है और क्या सच में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।बता दें कि इमली इस वक्त दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। सीरियल में फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान लीड रोल निभा रहे हैं। दोनों की जोड़ी छोटे पर्दे की फेवरेट जोड़ियों में से एक है और दोनों की केमिस्ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आती है। अक्सर दोनों की ऑफस्क्रीन फोटो और वीडियो सामने आते रहते है जिनमें दोनों की बॉन्डिंग को देखकर दोनों के बीच कुछ पक रहा है जैसे सवाल लोगों के मन में उठने लगे है। ऐसे में इन सवालों का जवाब देते हुए सुंबुल ने सोशल मीडिया पर अपनी और फहमान की फोटो शेयर की है। इमली फेम सुंबुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और फहमान की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों इमली और आर्यन के लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में सुंबुल को फहमान ने अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है मगर इस रोमांटिक पोज में दोनों फेस एक्सप्रेंशन कुछ और ही कह रहे है। फोटो में दोनों एक दूसरे को मुंह बनाते हुए देख रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “टुरू लब।” जिस तरह से दोनों एक दूसरे को देखकर मुंह बना रहे है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि सुंबुल ने यह फोटो जरुर लोगों को ये बताने के लिए डाली है कि उनके और फहमान के बीच वैसा कुछ नहीं है जैसा लोग सोच रहे है और वह सिर्फ अच्छे दोस्त है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.