www.pressaction.in
साहिल रस्तोगी जिला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
गोविंद शुगर मिल द्वारा दहौरा नाले में बहाया जा रहा मिल का गंदा पानी, जिम्मेदार मौन
लखीमपुर खीरी। तहसील धौरहरा क्षेत्र के कस्बा खमरिया स्थित गोविंद शुगर मिल द्वारा दहौरा नाले में मिल से निकलने वाला गंदा व दुर्गंध युक्त पानी बहाया जा रहा है। जिससे वातावरण में जहर घुल रहा है और लोग संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। मिल प्रशासन के खराब रवैया के चलते खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यही नहीं मानको को ताक पर रखकर मिलकर अधिकारियों द्वारा सड़क के किनारे होते हुए दहोरा नाले में गंदा पानी बहाने से जहां वाहन चालकों को दुर्गंध के कारण भीषण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही दहौरा नाले का पानी दूषित होने के कारण शारदा व घाघरा नदियों का पानी भी दूषित हो रहा है जिससे जल प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है और जल प्रदूषित होने से विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इस बड़ी खामी को नजरअंदाज कर रहे हैं। स्पष्ट है कि मिल में गंदे पानी को फिल्टर करने वाला वाटर प्लांट सफेद हाथी साबित हो रहा है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.