www.pressaction.in
ब्यूरो चीफ आशीष कुमार
संवाददाता/सीतापुर: 05 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, लूट की घटनाओं का सफल अनावरण 39,500/- नगदी, लूटी गयी मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र, कारतूस व पीड़ित के कागजात बरामद
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण एवम् अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पीयूष सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च व थाना कोतवली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.2022 को कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मंडी गेट के पास हुई घटना का सफल अनावरण करते हुये बाईपास कनवाखेडा मोड़ से पुलिस मुठभेड़ में 05 लुटेरो प्रयांशु उर्फ लालू पुत्र बड़कन्ने लाल राठौर निवासी मो० रामनगर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर, विशाल उर्फ गोल्डी पुत्र अमर सिंह पाल निवासी ग्राम बाबर अली खेडा थाना सफीपुर जिला उन्नाव, मो० फरमान पुत्र मो० फईम निवासी म०न०547/162 जलालपुर फाटक सिम्बर सिंह आटा चक्की के बाद जलालपुर पार्क थाना पारा जनपद लखनऊ, अनिल सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवीस ग्राम समशापुर थाना कछौना जनपद हरदोई, ऋषि दीक्षित पुत्र बृजेश कुमार दीक्षित निवासी ग्राम लोधौरा थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है अभियुक्तों से मौके पर जनपद लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र से लूटी गयी मोटसाइकिल व जनपद सीतापुर की घटना से सम्बन्धित 39,500/- रुपये नगद, 01 अदद काला बैग (पीड़ित/मजरुब से सम्बन्धित कागजात), घटना में प्रयुक्त 05 अदद अवैध तमन्चा 10 अदद जिन्दा/खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। अभियुक्तगण शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी है। जिनके विरुद्ध जनपद सीतापुर सहित लखनऊ, उन्नाव में भी लूट/चोरी आदि अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.