www.pressaction.in
संवाददाता: उर्फी जावेद अपने एक लेटेस्ट वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर दुबारा तहलका मचाने आ गयी है। जब भी उर्फी कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करती है तो ट्रोलर्स लाइन लगाकर खड़े हो जाते है। एक्ट्रेस को अक्सर सल्ट शेम किया जाता है। उनके कपडे कुछ ऐसे होते है जो बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हीरोइन भी पहनने से कतरा जाये। लेकिन उर्फी किसी चीज से नहीं डरती। पहले जहां उर्फी जावेद लगातार छोटे और अजीब कपड़ों को लेकर एक्सपेरिमेंट करती जा रही थीं, वहीं अब पिछले कुछ वक्त से उनके फोटोशूट में कपड़े ही नजर नहीं आते। आपको बता दे उर्फी जावेद के नए लुक्स का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर किसी को इस बात की एक्साइटमेंट रहती हैं कि इस बार उर्फी क्या नया एक्सपेरिमेंट करने वाली है। ऐसे में उर्फी का लेटेस्ट लुक सामने आ गया है। अब एक लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद सिर्फ अपने हाथों से अपने जिस्म को ढंकती नजर आ रही हैं। ना सिर्फ टॉपलेस बल्कि ब्रालैस होकर उर्फी अपने ब्रेस्ट को हाथों के सहारे ढंके दिखाई दे रही हैं। इस डेयरिंग लुक को उर्फी ने गजब के कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है। उर्फी ने अपने बदन पर सिर्फ अंडरगार्मेंट पहना है, वो भी स्किन कलर का। साथ ही शरीर को डोरी की मदद से बांधकर अपना टोन्ड लुक दिखाया है। उर्फी ने अपने इस लुक को और भी शानदार बनाने के लिए गले में डोरी की मैचिंग का ग्रीन चोकर पहना है, साथ ही बालों में गुलाब के फूल लगाए हैं। अब लोगो का कहना है कि उर्फी ने गहने तो पहन लिए लेकिन कपडे पहनना भूल गयी। तो वही कुछ लोग उर्फी से गुजारिश कर रहे है कि अपना हाथ हटा दो ज्यादा लाइक्स मिलेंगे। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी है जो उर्फी के इस लुक पर फिदा हो गए। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाए फैंस को दिलो को घायल कर गई। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और उर्फी एक बार फिर लाइमलाइट बटोर गई।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.