www.pressaction.in
बस्ती,08 अगस्त 2022 (यूएनएस)। सामाजिक संस्था इनरव्हील ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय में स्तनपान के महत्व के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लब की अध्यक्ष दीपा खंडेलवाल ने स्तनपान के महत्व को बताते हुए कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। इस अवसर और 15 माताओं को दलिया का पैकट, फल, ड्राई फ्रूटस, फोलिक एसिड, कैल्शियम का टैबलेट, बेबी किट, सॉफ्ट टॉयज आदि सामान दिया गया। विशेषज्ञ के रुप में मौजूद डॉ. अनिता वर्मा ने बताया मां का दूध बच्चे के लिए बहुत जरूरी है। मां के दूध में प्रोटीन, कैलोरीज, लैक्टोज, वसा, विटामिन, लोहा, खनिज, पानी आदि लाभकारी तत्व भरपूर मात्रा में होता है। यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जो कि भविष्य में उसे कई तरह के संक्रमणों से सुरक्षित रखता है। कार्यक्रम में सेक्रेटरी पारुल टिबड़ेवाल, एडिटर रिंकी सावलानी, अनीता अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल मौजूद रहीं।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.