www.pressaction.in
एजेंसी: बॉलीवुड का छइंया-छइंया गर्ल मलाइका अरोड़ा करोड़ों दिल पर राज करती है। एक्ट्रेस के बोल्ड और हॉट अंदाज पर लोग फिदा है। आए दिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज-वीडियोज वायरल होती रहती है। करोड़ो दिलों पर राज करने वाली मलाइका का दिल बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जून कपूर के लिए धड़कता है ये तो हम सब जानते है। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हैं। लेकिन आप सबको ये जानकर हैरानी होगी कि मलाइका की लाइफलाइन अर्जून कपूर नहीं बल्कि कोई और ही है। अक्सर मलाइका अपने सोशल मीडिया पर भी इस बात को जाहिर करते हुए देखी जाती है। तो आइए जानते है कौन है वो जिसमें बसती है मलाइका की जान। बॉलीवुड में फ्रेंडशिप को बनाए रखना बहुत ही मुश्किल है। बी-टॉउन में बाक्स आफिस पर फिल्मों का क्लैश तो साधारण है, लेकिन कई बार ये क्लैश दो बेस्टफ्रेंड्स का होता है। बॉलीवुड में कंपटीशन बहुत है ऐसे में दोस्ती कायम रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर्स-एक्ट्रेसेज है जो इसे मिथ साबित कर चुके है। लोग इनकी दोस्ती की मिसालें देते है। ऐसी ही फ्रेंडशिप है मलाइका, करीना, करिश्मा और अमृता की। इन चारों की दोस्ती सिर्फ बी-टाउन में ही चर्चा का विषय नहीं बल्कि फैंस के बीच भी बहुत फेमस है। लोग इनकी फ्रेंडशिप को गोल मानते है। अब जब फ्रेंडशिप की इतनी बातें हो रही है तो ये भी समझ गए होंगे आप कि मलाइका की लाइफलाइन कौन है। बिल्कुल सही समझे आप सब, मलाइका की जान अपने इन दोस्तों में ही बस्ती है और ऐसा हम नहीं खुद मलाइका ने बताया है। एक इंटरव्यू में मलाइका ने करिश्मा, करीना और अमृता के साथ उनके बॉन्ड पर बात कि मेरी गर्ल गैंग मेरी जान है। उन्होंने कहा मुझे याद है कि जब पिछले महीने मेरा कार एक्सीडेंट हुआ, तो ये सभी कितने परेशान थे। हर दिन जब मैं हॉस्पिटल से घर लौटती, तो ये सभी मेरे साथ होते। मुझे हंसाते, मेरी हिम्मत बढ़ाते और ध्यान रखते, ताकि मैं जल्दी से ठीक हो जाउं। यही नहीं, उन्होंने सारे काम छोड़कर मेरे साथ समय बिताया। उनके साथ और दुआओं की वजह से मैं जल्दी से ठीक हो पाई। अपनी जिंदगी में इन्हें पाकर मैं खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस करती हूं। आपको बता दें कि इनकी दोस्ती को दो दशक से भी ज्यादा हो गया है। इन चारों को हमेशा साथ में हैंगआउट करते देखा जा सकता है। वहीं, जहां अमृता और मलाइका सगी बहनें तो वहीं बेबो और लोलो भी सगी बहने है। शायद यही वजह है इनके लांगलास्टिंग फ्रेंडशिप की। क्योंकि एक बहन से अच्छी दोस्त कोई नहीं हो सकती है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.