www.pressaction.in
साहिल रस्तोगी जिला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
थाना खमरिया पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों को किया गिरिफ़्तार
लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा चलाये जा रहेवांछित /वारंटी/ व रोकथाम जुर्म जरायम व गिरफ्तारी अभियुक्त गण अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री निराला तिवारी थाना खमरिया जनपद खीरी के कुशल नेतृत्व में थाना खमरिया की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16.01.2024 को 02 नफर वारंटी 1. कृपाशंकर पुत्र अच्छेलाल निवासी महरिया थाना खमरिया जिला खीरी सम्बन्धित वारन्ट/वसूली वारन्ट मु0न0 1022/22 धारा 128 द०प्र०स० 2. राम किशोर पुत्र घसीटे निवासी तम्बोलीपुरवा मजरा अल्लीपुर थाना खमरिया जिला खीरी सम्बन्धित वारन्ट मु0न0 44/2000 धारा 452/323/504 को दविश देकर अभियुक्त गण के घर महरिया व ग्राम अल्लीपुर से आज दिनांक 16.01.2024 को अभियुक्त कृपाशंकर को समय 10.20 बजे व अभियुक्त रामकिशोर को समय 11.00 बजे गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय रवाना किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1. कृपाशंकर पुत्र अच्छेलाल निवासी महरिया थाना खमरिया जिला खीरी 2. राम किशोर पुत्र घसीटे निवासी तम्बोलीपुरवा मजरा अल्लीपुर थाना खमरिया जिला खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुनील बाबू अवस्थी 2. हे0का0 अरुण कुमार कुशवाहा 3. का० रविन्द्र सिंह 4. का0 अरविन्द गौतम
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.