www.pressaction.in
महमूदाबाद थाना क्षेत्र महमूदाबाद के अंतर्गत एक व्यक्ति राकेश पुत्र राम लखन जो सऊदी अरब भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठग लिया पीड़ित प्रेम पुत्र चंद्रिका निवासी है निवासी है हेलेपारा महमूदाबाद कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि राकेश पुत्र राम लखन सुकईपुर थाना क्षेत्र महमूदाबाद के रहने वाले पीड़ित प्रेम कुमार से डेढ़ लाख रुपया ठग लिया बताया कि हम विदेश भेजने का काम करते हैं वीजा बनाते हैं विदेशों में मनचाहा काम दिलाते हैं ।हिसाब से जो जैसा पैसा देता है वीजा उसका उसी प्रकार का होता है ।झांसा देकर के प्रेम से डेढ़ लाख रुपया राकेश ने ठग लिया प्रेम ने बताया कि मेरा लड़का आकाश को सऊदी अरब जाना था हमने घर गृहस्ती बेच करके पैसा दे दिया इस प्रकार आजकल लगाते लगाते काफी समय हो गया पीड़ित के लड़के आकाश को भेज तो दिया किंतु वह सऊदी में बेरोजगार बैठा भटक रहा है। बेचारा क्या करें ।जो आज कहीं तो घर गृहस्ती बेचा है कहीं तो व्याज पर पैसा लाकर के जालसाज को दे दिया जालसाज के दिल में जरा भी रहम नहीं आई कि गरीब आदमी पैसा कहां से ला रहा है । पीड़ित प्रेम कुमार ने बताया कि दबाव बनाकर सुला नाम भी लिखा गया प्रेम काफी कर्जदार बन चुका है
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.