www.pressaction.in
संवाददाता: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज यानि 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस समय फिल्म इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी के नाम का डंका बज रहा है। इस साल की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 में हर कई कियारा के अभिनय की तारीफ कर रहा है। इस समय वह दुबई में अपना बर्थडे मनाने पहुंची है। मगर यह बात जानकर सबको हैरानी होगी कि कियारा के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दुबई पहुंचे हैं। जहां से दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसने उनकी पोल खोल दी है। दरअसल, पिछले काफी वक्त से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा रिलेशनशिप में हैं लेकिन दोनों ने अभी तक खुलकर अपने रिश्तों को स्वीकार नहीं किया है। जबकि दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ ही देखे जाते है। पार्टीज से लेकर स्क्रीनिंग तक सिद्धार्थ और कियारा एक साथ दिखे जाते है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों के स्पॉटेड वीडियो वायरल होते रहते है। इस बार भी दोनों साथ में दुबई में कियारा का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा की फैंस संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें एक फैनपेज से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है जिसमें दोनों एक ही लोकेशन पर दोनों स्टार्स ने अपने इस फैन के साथ अलग-अलग पोज दिए है। मगर इन तस्वीरों के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता हैं एक फोटो में कियारा ब्लैक आउटफिट में गॉर्जियस लुक में दिखीं, तो दूसरी तस्वीर में वो टी-शर्ट और ट्राउजर में कूल लुक में जलवे बिखेर रही हैं। वही अभिनेता एक फोटो में ब्लू डेनिम शर्ट में दिखाई दे रहे है वही दूसरी फोटो में वह रेड टी-शर्ट में काफी कूल लग रहे हैं। दोनों तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में करण जौहर के चौट शो कॉफी विद करण में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी इशारों-इशारों में सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आने वाली हैं। वहीं सिद्धार्थ फिल्म मिशन मजनू, थैंक गॉड और योद्धा में नजर आएंगे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.